मैथन डैम का फाटक खुलने से बंगाल में हड़कंप, ममता बनर्जी ने लगाया मनमानी का आरोप।

धनबाद/ निरसा:  कई दिनों से हो रही बारिश तथा तेनु घाट से पानी छोड़े जाने के बाद मैथन एवं पंचेत डैम का जलस्तर में अचानक काफी बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते मैथन डैम से चार फाटक खोल 32.5 हजार क्यूसेक तथा पंचेत डैम से 37.7 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते दामोदर नदी के किनारे बसने वालों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। इससे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी काफी नाराज है। उनका कहना है की डीवीसी मनमानी कर रही है। डीवीसी द्वारा दुर्गापूजा में पानी का छोड़ना शर्मनाक है। जिसे बंगाल की जनता बर्दास्त नहीं करेगी। पानी के छोड़े जाने से बांकूड़ा, पूर्वी बर्दमान, हुंगली, हावड़ा, दुर्गापुर के निचले इलाके जलमग्न ही गया है।

इधर फाटक के खोले जाने से मैथन में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। विभिन्न जगहों से आकर लोग इस मनमोहक दृश्य का लुफ्त उठा रहे है। सैलानियों का कहना है की इस तरह का दृश्य उन्होंने नहीं देखा। यह काफी रोमांचित कर रहा है। पानी से निकलने वाले फब्बारे से भींगते हुए सैलानी इसका मजा ले रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *