- धनबाद / निरसा: श्री बालाजी धाम संजय चौक मैथन में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार की सुबह निशान यात्रा से हुई। जिसमें निरसा एवं चिरकुण्डा से दर्जनों भक्तों ने निशान लेकर श्री बालाजी धाम पहुंचे। उसके बाद पूजा पाठ कर संध्या में भव्य जागरण काआयोजन किया गया। जिसमें पप्पू मोदी ने अपने मधुर बाणी से भक्ति गाना गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक अखिलेश्वर तिवारी ने कहा की श्याम बाबा के हर मंदिर में एकादश के दिन निशान चढ़ाया जाता है। उसी तरह यहां भी हर एकादश के दिन आयोजन होता है। इसमें निरसा, चिरकुण्डा, बराकर, एग्यारकुंड से भक्त निशान लेकर बाबा के दरबार पहुंचते है। इस दिन सुबह में हर दर्शनार्थी के लिए नास्ता एवं शाम को भजन कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है। यह निरंतर बिना कोई बिघ्न के चलता आ रहा है। इस दौरान काफी संख्या में भक्तों ने भजन कीर्तन सुन भंडारे में शामिल होकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।