Your message has been sent
शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत मुंडाधौड़ा स्थित भगवती मंदिर समीप गैराबाद जमीन का घेराबंदी करने को लेकर सोमवार की सुबह विवाद हो गया। विवाद होने की सुचना पर कुमारधुबी पुलिस घटना स्थल पहुंच कार्य को बंद करवा कागजात प्रस्तुत करने की बात कह चली गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीणों ने कहा कि यह जमीन लगभग 40-50 वर्षों से खाली पड़ी हुई है, यहां पर कचरे का अंबार था। जिसे नवरात्र के समय जागरण करने हेतु साफ सफाई कराया गया। जिसमें कई गन्यमान लोग उपस्थित हुए। लेकिन आज सुबह से ही विजय यादव की पत्नी इंदु देवी एवं उनके पुत्र आयुष यादव जबरन उक्त स्थल को घेरने लगे। मना करने पर मानने को तैयार नहीं हो है उल्टा उन लोगों द्वारा मुंडाधौड़ा वासियों को बुरे परिणाम भुगतने ने की धमकी दे रहे हैं। कहा जा रहा है की जो भी घेराबंदी करने से रोकेगा, उसको चिन्हित कर उसके बेटे व बेटी को अग़वा कर मारपीट किया जाएगा। जिसके कारण आसपास के ग्रामीण भयभीत है। उनका कहना था की आयुष नशा का भी सेवन करता है तथा उसके कई अपराधिक किस्म के दोस्त है। इधर विजय यादव के परिवार को मना करने पर भी उनकी पत्नी इंदु देवी गड्डा खोद रही थी। जिसके कारण ग्रामीणों एवं उक्त महिला के बिच तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है की यह जमीन सरकारी है और यहां पर समाज हित के लिए ही कार्य होगा। किसी को भी निजी उपयोग या अवैध कब्ज़ा करने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में मुंडाधौड़ा के महिला, पुरुष एवं युवक उपस्थित थे। दुबारा कब्ज़ा की सुचना पर फिर से कुमारधुबी पुलिस पहुंची तथा आयुष यादव को पूछताछ करने हेतु थाना लेकर चली गई है।