धनबाद: बुधवर 8 अक्टूबर को धनबाद सांसद दुल्लू महतो के नवमनोनीत प्रतिनिधि कैलाश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग के महाप्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता से भेंट वार्ता की।महाप्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता ने सांसद प्रतिनिधि के तौर पर प्रथम आगमन के अवसर पर कैलाश गुप्ता को बधाई दी।
सांसद प्रतिनिधि कैलाश गुप्ता ने धनबाद विधानसभा में व्याप्त विद्युत जनित समस्याओं से अवगत कराया और निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति निर्वाह करने की मांग की मांग की अधिकारी दव्य ने समस्या को गंभीरता से सुना और शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भाजपा नेता संजय झा, अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, मंतोष साव, विजय राणा आदि उपस्थित थे।
सांसद प्रतिनिधि कैलाश गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के महा प्रबंधक से की मुलाकात।
