99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ आयोजित कर रहा है अपना दीया अपनी दीवाली,सिंदूर ऑपरेशन की सफलता की थीम पर हो रहा है आयोजन,

धनबाद : पिछले दस सालों से लगातार 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के द्वारा अपना दीया अपनी दीवाली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रत्येक वर्ष अलग अलग थीम पर दीवाली मनाने के लिए लोगो को प्रेरित किया जाता है। वही प्रत्येक वर्ष मिट्टी के दीये बनाने के लिए कुम्हार और चाक की भी व्यवस्था की जाती है जिसमे कार्यक्रम में आए अतिथियों के द्वारा भी मिट्टी के दीये बनाये जाते है। वही इस बार भी 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के द्वारा मेमको मोड़ स्थित कार्यालय परिसर में 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक अपना दीया अपनी दीवाली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे इस बार पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में मासूम सैलानियों की निर्मम हत्या के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय सेना के द्वारा सिंदूर ऑपरेशन के तहत किए गए सैन्य कार्यवाई को दर्शाया गया है । वही इस सैन्य कार्यवाई के दौरान

ऑपरेशन सिन्दूर की ब्रीफिंग का नेतृत्व भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने किया था उन्हें भी इस थीम में स्थान दिया गया है । वही 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इस बार 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। वही आज के उदघाटन कार्यक्रम में सीआरपीएफ के मेजर सूबेदार मदन मोहन उपाध्याय अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने भी भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध सिन्दुर ऑपरेशन के तहत की गई सैन्य कार्यवाई के बनाए गए थीम की सराहना की साथ ही चाक पर अपने हाथों से मिट्टी के दीये भी बनाये। वही इस मौके पर उन्होंने 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सिंदूर ऑपरेशन को पूरे तरह से यहाँ जीवंत किया गया है वो काबिले तारीफ है साथ ही चाक पर मिट्टी का दीया बनाकर बचपन की यादें ताज़ा हो गई। वही आज के इस कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे के साथ शिक्षिका निहारिका और अंजलि भी आए थे उन्होंने भी अपने हाथों से मिट्टी के दीये बनाये।

वही इस मौके पर कम्पनी के सीएमडी श्याम पांडे ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कम्पनी लोगो को उनके सपनों का घर बना कर देती है साथ ही कई प्रकार के सामाजिक सरोकार का कार्य भी करती है । वही पिछले दस वर्षों से लगातार अपना दीया अपनी दीवाली का कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य अपनी पुरानी परम्परा का निर्वहन करते हुए मिट्टी के दिए के साथ दीवाली मनाने के लिए लोगो से अपील की जाती है। वही पिछले बार भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में पूरे क्रिकेट स्टेडियम का थीम बनाया गया था इस बार भारतीय सेना ने जिस प्रकार अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर सैन्य कार्यवाई की उसी की सफलता का थीम बनाया गया है। इस मौके पर उन्होंने आज के कार्यक्रम में आए सभी लोगो का धन्यवाद भी दिया। वही आज के इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के मेजर सूबेदार मदन मोहन उपाध्याय , 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के सीएमडी श्याम पांडे,सीईओ राम प्रताप सिंह,राकेश पाठक,राजेश तिवारी , अमित रंजन, चंद्रशेखर सिंह,नितिन कुमार,शैलेन्द्र शर्मा, भानु प्रताप सोनी,सुनील शांडिल्य, रणधीर सिंह सहित कम्पनी के कई कर्मियों के अलावे कई लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *