स्पेशल रीजेनरेटिव ऑर्थोपेडिक और ट्रॉमा केयर विशेषज्ञ डॉ पीयूष पी. सिंह को न्यू स्टेशन पुराना बाजार दुर्गा पूजा कमेटी के उदय प्रताप सिंह और सभा अध्यक्ष दिलीप सिंह ने अंग वस्त्र ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर पीयूष ने कमेटी एवं समस्त धनबाद वासिओं को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि मां दुर्गा सभी की स्वास्थ्य अच्छा रखें और सभी का कर्तव्य है कि अपने खान-पान स्वास्थ्य का ख्याल खुद रखें ताकि जनरल एवं गंभीर बीमारियों से दूर रह सके। कहा कि बहुत जल्दी ही बहुत कम फीस में वह मरीज़ों की जांच परामर्श के लिए स्थान की घोषणा करने जा रहे हैं।