धनबाद : बुधवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद के पदेन उपाध्यक्ष सह एसडीएम धनबाद राजेश कुमार के द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस वाहन न. JH10CE 6822 का नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसका क्रमशः 26 रुपया प्रति किलो मीटर के चार्ज साथ कार्डियक एंबुलेंस के तौर पर सेवा बहाल की जाएगी। समिति के अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने कहा 4 वर्षों के बाद पुनः यह सेवा बहाल की गई है ताकि कार्डियक अटैक के मरीज और ब्रेन हेमरेज के मरीज तत्काल सेवा से लाभान्वित हो सके । बाजार के एंबुलेंस से इस एंबुलेंस का चार्ज भी बहुत कम रखा गया है।आज के कार्यक्रम में चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, वाईस चेयरमैन धनेश्वर महतो, सचिव रविन्द्र नाथ ठाकुर, संयुक्त सचिव महोदय दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष महोदया श्वेताम्बरा पाठक, कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य डाक्टर जिम्मी अभिषेक, नोडल पदाधिकारी वाहन देवेन्द्र कुमार, अनिल भगत, नोडल पदाधिकारी ब्लड बेनजीर परवीन, आजीवन सदस्य लीला माजी, वाईस पैटरान एडवोकेट बिजेंद्र कुमार, दुर्गा सिंह एवं आजीवन सदस्य मीथलेश कुमार चालक उपलब्ध रहें।
