पूर्व विधायक संजीव सिंह पहुंचे धनबाद , गोविंदपुर में पूर्व विधायक का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
धनबाद: झरिया के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक रागनी सिंह के पति संजीव सिंह के धनबाद आगमन पर रविवार को गोविंदपुर के शाही दरबार के सामने भव्य स्वागत किया गया।
ज्ञात हो कि नीरज सिंह हत्याकांड मामले में बड़ी राहत मिलने के बाद से संजीत सिंह की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी। अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद वे एक बार फिर धनबाद की राजनीतिक धरती पर सक्रिय हो रहे हैं और अपने पुराने वर्चस्व को कायम रखने की तैयारी में हैं। जिसको लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. गाड़ियों की रैली लगी थी. गोविंदपुर जीटी रोड वैसे ही जाम से परेशान रहती है संजीव सिंह की काफिले में अनगिनत गाड़ियों के कारण और भयानक जाम की स्थिति हो गई.
संजीव सिंह के आगमन को लेकर गोविंदपुर के आरएस मोर स्थित खालसा होटल के सामने समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत की तैयारी की। , फूल-मालाओं और जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा। इसी बीच कार्यकर्ताओं ने जेसीबी के जरिए उन पर पुष्प वर्षा भी किया।
कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने कहा कि संजीव सिंह का फिर से सक्रिय होना झरिया के साथ-साथ धनबाद की राजनीति में नई ऊर्जा लेकर आएगा।