— खेल, संस्कार और समाज निर्माण की दिशा में एक प्रेरक पहल
धनबाद, 11 अक्टूबर 2025 — क्रीड़ा भारती, धनबाद जिला के तत्वावधान में खेल गौरव सम्मान समारोह–2025 का भव्य आयोजन क्रेसेंट इंटरनेशनल स्कूल, बरियो, गोविंदपुर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय मंत्री श्री संजय तिवारी, झारखंड प्रांत अध्यक्ष श्री फूल सिंह, मातृशक्ति क्षेत्रीय प्रमुख श्रीमती शकुंतला मिश्रा, संरक्षक श्री नंदलाल अग्रवाल, तथा सीएमआरआई धनबाद के सेवानिवृत्त प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रणविजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री सुरेश महतो ने की एवं संचालन जिला मंत्री श्री मुकुल पाण्डेय ने किया।
विद्यालय के निदेशक श्री ईसा शमीम एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजेता दास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।
इस आयोजन में कुल 14 प्रतिभावान खिलाड़ियों, 14 खेल प्रशिक्षकों तथा क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की 6 माताओं को विशेष “गौरव सम्मान” प्रदान किया गया, जिससे समारोह का वातावरण प्रेरणादायक बन गया।
विद्यालय निदेशक श्री ईसा शमीम ने अपने उद्बोधन में कहा —
“क्रीड़ा केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन और विचारों को भी अनुशासित करती है।
क्रीड़ा भारती जैसे संगठन राष्ट्र निर्माण की उस भावना को सशक्त कर रहे हैं, जो शिक्षा, खेल और संस्कार — तीनों को एक सूत्र में पिरोती है।
क्रेसेंट इंटरनेशनल स्कूल का लक्ष्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि संस्कारित, राष्ट्रभक्त और समाजोपयोगी नागरिक तैयार करना है।”
राष्ट्रीय मंत्री श्री संजय तिवारी ने कहा कि क्रीड़ा भारती समाज में खेल संस्कृति और राष्ट्रप्रेम को जागृत करने का कार्य कर रही है।
प्रांत अध्यक्ष श्री फूल सिंह ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में नई चेतना और आत्मविश्वास का संचार होता है।
संरक्षक श्री नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि कोई भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी संसाधन के अभाव में पीछे नहीं रहेगा।
श्रीमती शकुंतला मिश्रा ने मातृशक्ति को आत्मरक्षा, कानूनी जागरूकता और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रांत संपर्क प्रमुख श्री कौशल कुमार, सह मंत्री श्री अरुण पाठक, पूर्व जिला मंत्री श्री श्यामल तिवारी, उपाध्यक्ष श्री हेमंत कुमार, श्री प्रेम गोस्वामी, श्री अजीत उपाध्याय, श्री सोनाराम महतो, श्री मनभूल राय, विद्यालय के शिक्षकगण, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।
यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन का माध्यम बना, बल्कि मातृशक्ति के सम्मान, राष्ट्रभक्ति और खेल संस्कृति के प्रसार का सशक्त प्रतीक सिद्ध हुआ।