धनबाद/झरिया: झरिया शहर से सटे भालगढ़ा इलाके में पानी की भीषण किल्लत को देखते हुए विधायक रागिनी सिंह भालगढ़ा बस्ती पहुंची। पानी की घोर किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा बार बार मोटर पंप ओर केबल काट लिया जाता है। जिसके कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। विधायक ने मौके पर ही बीसीसीएल के अधिकारियों दूरभाष पर बात कर त्वरित कार्यवाही कर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने को कहा जहा आज पानी सप्लाई करने को लेकर जरूरी उपकरण के साथ झरिया विधायक श्रीमती रागिनी सिंह ने विधिवत पूजा पाठ व नारियल फोड़ कार्य का शुभारंभ किया उल्लेखनीय है कि भालगढ़ा के लगभग पांच-छह सौ परिवार एक अर्से से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है। यहां लोगो ने विधायक रागिनी सिंह से मांग की थी। कहा था कि जेएमसी द्वारा बिछाए गए नए पाइप लाइन से उन्हें कनेक्शन दिया जाए। जिस पर विधायक ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया जल्द ही घरों में पाइप लाइन से उन्हें कनेक्शन दिया जाएगा। जल्द ही पानी की से समस्या दूर हो जाएगी ।
झरिया विधायक के पहल पर भालगढ़ा बस्ती में पेयजल आपूर्ति बहाल
