धनबाद: हीरापुर स्थित दुर्गा मंदिर में बंगाली समुदाय ने बहुत ही उत्साह पूर्वक विधि विधान से मां लक्खी की पूजा-अर्चना की। महिला उपवास पर रहीं तथा मंदिर में फल, नारियल का लड्डू, खिचड़ी आदि का भोग लगाया। दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु इंदिरा अधिकारी ने बतायी कि लक्खी पूजा का बंगाली समुदाय के लोगों में विशेष महत्व है। शरद पूर्णिमा के दिन मनायी जाने वाली यह पूजा मां लक्खी को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां लक्खी पृथ्वी में विचरण करती है.उनकी पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.मां वैसे भी सभी को खुश रखती है। मां वर्तमान में दुनिया में फैले करप्शन को दूर करें और सभी को खुश रखे मेरी उनसे यही मनोकामना है। पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय था।
हीरापुर दुर्गा मंदिर में मां लक्खी की बंगाली समुदाय ने की विधि विधान से पूजा अर्चना
