धनबाद कतरास/तेतुलमारी:—तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सिजुआ राजगंज मुख्य सड़क पर स्थित पांडेडीह में जनता साइकिल और गैस दुकान में रविवार शाम को अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि आस पास अफरा तफरी मच गई गैस सिलेंडर फट कर ब्लास्ट होने लगी इस दरम्यान आग ने सामने खड़ी दो बाइको को भी अपनी चपेट ले लिया ,घटना में दुकान मालिक खेदन सोनार गंभीर रूप से झुलस गए जिसे तुरंत स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से गंभीर हालत में धनबाद के एनएमसीएच भेजा गया
दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुँची और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया तेज लपटों और धुंए के कारण मुख्य सड़क पर काफी जाम लग गया,
प्रशासन ने तुरंत नया मोड़ और पांडेडीह चौराहा के पास वाहनों को डायवर्ट कर ट्रैफिक ब्यवस्था संभाली तथा आसपास के दुकानों को खाली करवाया,
हलाकि आग लगने की कारणों का अभी तक पता नही चल पाया यह जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की गैस सिलेंडर फटने या सॉर्ट सर्किट किस कारण से आग लगी परंतु प्रशासन की तत्परता सराहनीय रहा लोगो ने कहा कि अगर तनिक भी प्रशासन देर करती तो आग की लपटें कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लेता