धनबाद डी आर एम पाथरडीह यार्ड का किया निरीक्षण।

धनबाद डी आर एम पाथरडीह यार्ड का किया निरीक्षण।
धनबाद डीआरएम अखिलेश्वर मिश्रा शनिवार की दोपहर परख यान से पाथरडीह मोहनबाजार स्टेशन पहुँचे। जहां आरआरआई बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुए ट्रेनों के आवागमन की जानकारी हासिल की।

वही अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। जिसके बाद पाथरडीह मिवान (मोनेट) वाशरी के रेलवे साइडिंग पहुँच रेलवे ट्रेक का मुआयना कर। पाथरडीह मोहनबाजार होते हुए हर्ल सिन्दरी, मर्सलिंग यार्ड व एसीसी के निरीक्षण करने निकल पड़े।
बताया जाता हैं कि बतौर डीआरएम श्री मिश्रा का यह पहला दौरा पाथरडीह का था। इस क्रम में उन्होंने अर्ध निर्मित आरआरआई भवन को कायाकल्प करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आरआरआई बिल्डिंग में रेस्ट रूम बनवाने की बात अधिकारियों से कही जहां चालक व ट्रेन मैनेजर के आराम करने की व्यवस्था की जाएगी।

मौके पर एडीआरएम विनीत कुमार, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, पाथरडीह सिवाईएम संजीव कुमार झा ,बी के साहू सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *